क्या जेट हवाई जहाज और राकेट से निकला धुआं एक ही होता है

1 year ago
3

जेट हवाई जहाज से यहाँ मतलब उस हवाई जहाज से है जो बला की तेजी से उड़ता है लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर नहीं जाता, वहीँ रॉकेट का अर्थ है वो जहाज जो पृथ्वी का वायुमंडल छोड़ कर और गुर्त्वाकर्षण का घेरा छोड़ कर पृथ्वी से बाहर निकल जाता है. ईन दोनों के पीछे आपने एक लम्बी लकीर देखी होगी. उस लकीर का कारण दोनों में सामान होता है या अलग, ये हम आपको अपने इस नए वीडियो में बताने जा रहे हैं.

Loading comments...