करोड़ों लोगों की जान बचाने वाले सुरक्षात्मक शीशे का आविष्कार कैसे हुआ

11 months ago
2

इससे पहले कि आप ये वीडियो देखें, आपको बता दें कि बहुत से आविष्कार जानबूझ कर नहीं किये गए बल्कि वो महज एक दुर्घटना थे पर यहाँ भी एक बड़ी बात ये है कि ये दुर्घटनाएं ऐसे व्यक्तियों के सामने हुयीं जिन्होंने उसमे छिपे मानव की सहायता के अबूझ तत्व को ढूंढ लिया और उसका उत्पाद के रूप में दुनिया भर से सामना भी करवाया. सेफ्टी ग्लास या सुरक्षात्मक शीशा भी उनमे से एक ही है इसलिए इसके आविष्कार का रोचक इतिहास जानना भी आवश्यक है. तो देखिये ये वीडियो और जानिये उस रोचक इतिहास को.v

Loading comments...