क्या मछलियाँ सूंघ भी सकती हैं

1 year ago
5

मछलियाँ तैर सकती हैं, सबको पता है. मछलियाँ देख सकती हैं, ये भी सबको पता है. मछलियाँ एक अलग तरह से सांस लेती हैं, ये भी लगभग सबको पता है लेकिन क्या मछलियाँ सूंघ भी सकती हैं, इस प्रश्न का उत्तर सभी लोगों को नहीं पता होगा. मछलियों की नाक के बारे में हम कम ही जानते हैं. मछलियों के पास क्या ये इंद्री होती है और यदि होती है तो काम कैसे करती है ये जानने के लिए देखिये इस वीडियो को.

Loading comments...