सूरजमुखी उसी दिशा में क्यों रहता है जिस दिशा में सूर्य होता है

11 months ago
3

सूरजमुखी को देखने का मजा है जब वो किसी खुले खेत में लगा हो. ऐसा लगता है कि मानो सूरज के दर्शन को बेचैन हों . या फिर कभी तो ऐसा लगने लगता है मानो वो सूरज के ही टुकड़े हों जो इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हों कि सूरज उन्हें वापस बुला ले और अपने साथ वापस जोड़ ले. सुबह उठते ही सूरज को तकना शुरू कर देंगे और सूरज ढलने तक उसी का मुहं देखते रहेंगे. इनके प्रेम की वजह जानिये इस वीडियो में.

Loading comments...