बादलों का पानी मृदु होता है पर नदियों का पानी भारी क्यों

11 months ago
2

बादल का पानी इतना साफ़ होता है कि उसे आसुत जल के स्थान पर भी प्रयोग किया जा सकता है. बिलकुल साफ़ शुद्ध और स्वच्छ. ख़ास तौर से वर्षा होने के आधे घंटे के बाद ये पानी आप यदि किसी पात्र में इकठ्ठा करते हैं तो फिर आप इसे बैटरी आदि में भी प्रयोग कर सकते हैं या फिर कहीं भी ऐसी जगह जहाँ आसुत जल का प्रयोग करना है. प्रश्न ये है कि वही पानी जब नदियों में जाकर बहता है तो उसे कया हो जाता है? बादलों का कोमल जल इतना लवणयुक्त कैसे हो जाता है. आइये देखते हैं ऐसा क्यों होता है.

Loading comments...