प्राण प्रतिष्ठा में मिलेगा ये अनोखा प्रसाद, यहां से आएंगे ख़ास लड्डू | Ram Mandir Nirmaan |

11 months ago
3

तिरुमालाः तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या में श्रीवारी प्रसादम के रूप में वितरण के लिए 25 ग्राम वजन के एक लाख लड्डू भेजने के लिए तैयार है।

टीटीडी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि दो लड्डुओं की पैकिंग के लिए तिरुमाला के सेवा सदन में लगभग 350 श्रीवारी सेवाकुलु इस दिव्य काम में लगे थे। कुल 350 बक्से तैयार है और प्रत्येक बक्से में 150 पैकेट ले जाने की क्षमता है।

Loading comments...