क्या मानव शरीर में अनुपयोगी अंग भी होते हैं

8 months ago
1

मानव को मानव बनने में कोई कम समय नहीं लगा. हजारों साल का सफर तय करके मानव ने आज के आधुनिक मानव का रूप पाया है. मानव के शरीर के बाहरी और अंदरूनी अंगों में इस बीच बहुत से परिवर्तन हुए हैं ताकि वो अपने वातावरण के साथ सामंजस्य बैठा सके. पर क्या आज भी मनुष्य में कुछ ऐसे अंग हैं जो निरे फ़ालतू हैं. लगता तो नहीं कि ये प्रकृति ऐसी गलती करेगी. इसका अध्ययन करने वाले जीव वैज्ञानिकों से ही पूछें.

Loading comments...