ट्रिन ट्रिन ट्रिलियन! | Trin Trin Trillion!

11 months ago
10

Are there only 4 percent people in India who earn Rs 70,000 a month? There are very few people in India who earn Rs 8.5 lakh in a year. A global financial institution named Goldman Sachs has published a report on the rich people of India. In this report, the person who earns seventy thousand rupees per month is also considered rich. You will remember that a government report came in May 2022. It was told that in India, people earning Rs 25,000 per month are among the top ten percent. If we look at these two figures together, we can see a vast ocean of poverty in India and also a pond of a handful of decent earners. The islands of those who are richest are clearly visible. There is so much celebration of being the fifth largest economy in a country where earnings are so low. Every now and then the skyscraper figures of GDP come, now the talk of double digit has stopped, only the possibility of going above seven percent is drummed up.
क्या भारत में 70,000 महीना कमाने वाले केवल 4 प्रतिशत लोग हैं? एक साल में साढ़े आठ लाख कमाने वाले इतने कम लोग हैं भारत में। गोल्डमन सैक्स नाम के एक वैश्विक वित्तीय संस्थान ने भारत के समृद्ध लोगों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में उसे भी समृद्ध गिना गया है जो सत्तर हज़ार रुपया महीना कमाता है। आपको याद होगा कि मई 2022 में एक सरकारी रिपोर्ट आई थी। इसमें बताया गया कि भारत में 25,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले चोटी के दस प्रतिशत लोगों में आते हैं। इन दोनों आंकड़ों को मिला कर देखें तो भारत की गरीबी का विशाल समंदर भी दिखता है और मुट्ठी भर ठीक ठाक कमाने वालों का तालाब भी। जो सबसे अमीर हैं ज़ाहिर है उनका टापू दिखता है। एक ऐसे देश में जहां कमाई इतनी कम है, वहां पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का इतना जश्न मनाया जा रहा है। जब तब जीडीपी के गगनचुंबी आंकड़े आ जाते हैं, अब तो डबल डिजिट की बात ही बंद हो चुकी है, सात प्रतिशत से ऊपर जाने की संभावना पर ही ढोल नगाड़े बज उठते हैं।
#trillion #economy #india #trillionaire #gdp #budget #smartphone #smartgadgets #japan #germany #china #goldmansachs #ravishkumar

Loading comments...