बच्चों को नजर और उपरी हवा से बचायेगा ये यंत्र

11 months ago
1

अपने बच्चों की रक्षा आपका कर्त्तव्य है. ये यंत्र आपका यही कर्त्तव्य निभाने में आपका साथ देता है. इसे भोजपत्र पर लिख कर विधिवत पूजें और त्रिलौह में इसको मढवा लें और उसके बाद बच्चे के गले में पहना दें तो वो न केवल बुरी नजर से बचा रहेगा बल्कि उसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी बना रहेगा.
(यंत्र क्या होता है और ये कैसे काम करता है ये जानने के लिए कृपया देखें ये वीडियो -https://youtu.be/Qc_R6ulDg-s)

Loading comments...