सूखा कागज़ फाड़ने पर जो आवाज आती है वही आवाज गीला कागज़ फाड़ने पर क्यों नहीं आती

11 months ago
4

कागज़ फाड़ने की आवाज हम भली प्रकार से पहचानते हैं. कागज़ की मोटाई, मजबूती और प्रकार के अनुसार ये आवाज बदलती रह सकती है पर फिर भी हम इस आवाज को पहचान सकते हैं. हाँ, गीला कागज़ फाड़ने पर ये आवाज न जाने कहाँ गुम हो जाती है. इस वीडियो में यही दो बातें हम बताने वाले हैं. पहली बात ये आवाज आती कहाँ से है और दूसरी बात कि ये आवाज जाती कहाँ है.

Loading comments...