भेड़ों में तैरने की क्षमता होती है या नहीं

1 year ago
2

हमारे दर्शक कभी हमसे भी ऐसे प्रश्न कर लेते हैं कि हमारे मन में सबसे पहले यही आता है - 'अरे! तो हमने सोचा ही नहीं' . जैसे ये वाला विषय. अब कभी किसी भेड़ को तैरते हुए देखा तो है ही नहीं तो फिर ये कैसे पक्का करें कि वो तैर भी सकती हैं या नहीं. तरीका एक ही था. भेड़ पालने वालों से पूछा जाए और अन्य स्त्रोतों से उनके कहे का समर्थन जुटाया जाए. यही किया हमने और फलस्वरूप तैयार हुआ ये वीडियो

Loading comments...