फोटोक्रोमेटिक लेंस सामान्य लेंस से अलग क्यों होते हैं

1 year ago
2

धूप या चमक पड़े तो एक पर्दा बन जाए और अगर छाया में आयें तो वो पर्दा हट जाए. अरे वाह! ये तो जादुई लेंस होते हैं. इन जादुई लेंस को ये खासियत कैसे प्राप्त हुई ये भी बताएँगे और आपसे अनुरोध है कि वीडियो अंत तक देखें क्योंकि अंत में हम आपको ये भी बताएँगे कि ये लेंस आपको पहनने भी चाहियें या नहीं.

Loading comments...