बरसात के समय सोंधी खुशबू का क्या कारण होता है

1 year ago
4

बारिश आसपास भी हुई हो तो हवा में ये खुशबू फ़ैल जाती है और हमे पता लग जाता है कि आसपास कहीं बारिश हुई है. ये खुसबू आती कहाँ से है. क्या ये बादलों में बसी होती है या फिर हवा में. कहीं मिटटी में तो नहीं! प्रश्न बहुत से हैं पर उनके उत्तर तो हमें इस घटना को वैज्ञानिक तरीके से जांच कर ही मिलेगी. यही प्रयास है आज हमारा

Loading comments...