कभी कभी हम आपनी याददाश्त क्यों खो देते हैं

1 year ago
2

दिमाग में है...बस याद नहीं आ रहा...ऐसी घटनाएं तो खैर हर दिन घटती हैं हमारे साथ लेकिन कुछ लोगों की याददाश्त तो हमेशा के लिए चली जाती है. उनका जीवन कितना दुष्कर हो जाता होगा इस दुर्घटना के बाद, ये सोच कर भी भय लगता है. पर याददाश्त जाती क्यों है और इसके साथ ही इससे जुड़े और रोचक तथ्य भी हम बता रहे हैं इस वीडियो में

Loading comments...