खिलाड़ी कूदने से पहले भागते क्यों हैं

1 year ago

वैसे तो भागने की अलग प्रतियोगिता होती है लेकिन आपने देखा होगा कि अन्य प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ी भागते हैं. इनमे डंडे से कूदना और भाला फेंकने जैसे प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं . लम्बी या ऊंची कूद लगाने से पहले तो खिलाड़ी अच्छी खासी गति से भाग कर आते हैं. इस प्रकार से भागने पर उन्हें कूद लगाने में क्या सहायता मिलती है और अगर वो न भागें तो उन्हें क्या हानि होगी ये जानना है तो इस वीडियो को देखिये कृपया

Loading comments...