Action Thriller Film होगी Shahrukh अगली फिल्म ? | reellinsider review

11 months ago
15

#shahrukh #shahrukhfilms #shahrukhupcomingmovies #bollywoodupdates #bollywoodupcomingfilms #shahrukhfilmupdate #reellinsiderreview
साल 2023 में Shahrukh Khan की तीन फिल्में आईं. Pathaan, Jawan, Dunki. दो मार-धाड़ वाली फिल्मों के बाद 'डंकी' के लिए शाहरुख ने तगड़ा एक्सपेरिमेंट किया था. राजकुमार हीरानी के साथ उनके इस पहले कोलैबरेशन को लोगों ने पसंद भी किया. अब खबर आ रही है कि शाहरुख अपनी अगली फिल्म में भी प्रयोग करने जा रहे हैं. हीरानी के बाद वो विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में दिखाई दे सकते हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म विशाल भारद्वाज के साथ करने जा रहे हैं. शाहरुख चाहते हैं कि वो आने वाले दिनों में अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम करें. इसलिए उन्होंने विशाल के साथ काम करने का फैसला लिया है. खबरें हैं कि ये एक थ्रिलर फिल्म होगी.

विशाल भारद्वाज स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख के साथ भी वो स्टोरीटेलिंग का कोई अलग अंदाज़ बड़े पर्दे पर उतारेंगे. विशाल और शाहरुख दोनों के ही सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस अलग-अलग हैं. इसलिए शाहरुख, विशाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. खबरें ये भी हैं कि आने वाले कुछ दिनों में विशाल और शाहरुख की दो-चार मीटिंग्स भी होगी. जिसमें इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी. इसी मीटिंग के बाद चीज़ों को फाइनलाइज़ किया जाएगा.

शाहरुख ने अपने करियर में कई एक्सपेरिमेंट्स वाली फिल्में की हैं. फिर चाहे वो अमोल पालेकर की 'पहेली' हो या 'फैन' या फिर 'ज़ीरो'. ऐसे में विशाल भारद्वाज के साथ उनका कोलैबरेशन देखने वाला होगा. फिलहाल इंडस्ट्री को इस प्रोजेक्ट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है.

विशाल भारद्वाज ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में ये हिंट भी दिया था कि वो शाहरुख के साथ काम कर सकते हैं. उन्होंने बातचीत में शाहरुख को लेकर कहा,

''मुझे ‘जवान’ बहुत पसंद आई. मैंने उन्हें फोन किया और हमारी लंबी बातचीत भी हुई. एक पॉइंट पर हम साथ में फिल्म बनाने के बेहद करीब आ गए थे. उस फिल्म की घोषणा हो गई थी कि हम साथ में शूटिंग करने वाले हैं. लेकिन किसी वजह से वो फिल्म कभी बनी ही नहीं.''

विशाल ने आगे बताया कि जब भी वो मिलते हैं तब यही बात होती है कि साथ में काम कब करेंगे. उन्होंने आगे कहा,

''अब वो वक्त आ रहा है. कैमियो तो हो ही गया है इंडायरेक्ट, तो इस बार फिल्म भी होनी चाहिए. अंदर से मुझे भी फीलिंग आ रही है. शाहरुख ने भी मुझे बोला है कि मुझे इस बार लग रहा है कि हम साथ में काम कर पाएंगे.''

ख़ैर, शाहरुख जल्द ही सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए भी एक शूट करेंगे. यहां उनकी बेटी सुहाना खान लीड रोल में होंगी. इसके अलावा इस साल वो 'टाइगर वर्सेज़ पठान' के लिए भी शूट शुरू कर सकते हैं

Loading comments...