कभी कभी हमारी त्वचा बहुत ठण्डी सतह से चिपक क्यों जाती है

11 months ago

ठन्डे प्रदेशों में रहने वाले लोग कभी कभी अपने कार की चाभी के छेद वाले स्थान पर जमी बर्फ को मुहं से फूंक मार कर हटाने की कोशिश करते हैं पर ऐसे में कभी उनका मुंह ही उस सुराख से चिपक जाता है. ऐसे में व्यक्ति बेचारा बेबस होकर रह जाता है. चूंकि जीभ चिपकी हुयी है इसलिए आदमी बोल या चिल्ला कर मदद भी नहीं मांग सकता. प्रश्न ये है कि त्वचा बिना गोंद उस सतह से चिपकी कैसे. इसीका उत्तर दिया है इस वीडियो में.

Loading comments...