क्या केवल पानी ही हमारी प्यास बुझा सकता है

1 year ago
2

प्यास बुझाने के लिए पानी ही पीया जाना आवश्यक है या पानी के स्थान पर कुछ और पी लें तो भी काम चल जाएगा. साथ ही कभी कभी मन में एक प्रश्न और भी आता है जैसे यदि हम पानी सीधे सीधे पीने के स्थान पर किसी और तरीके से शरीर के अन्दर पहुंचा दें तो भी क्या प्यास बुझ जायेगी. ऐसे अनबूझे से प्रश्नों के उत्तर बूझने के लिए लाये हैं हम ये वाला वीडियो.

Loading comments...