Saayonaara

1 year ago
37

Copyright lyrics 2014 lyricst writer Mohammad ikbal सायोनारा..... तुझे पुकारा
सायोनारा..... तेरा इशारा
है नहीं गवारा
तेरा किसी और का हो जाना
ना ना ना ना ना ना ना

मेरी थी यही दुआ
कभी जो तेरे लबों को छुआ
वक्त वो निकल गया
फिर सब कुछ बिखर गया

मुझे तेरी आदत हो गई थी
ऐसे जीने की चाहत हो गई थी

अपनों को छोड़कर तूने गैरों को चुना
क्योंकि मोहब्बत मेरी बेवफा हो गई थी

सायोनारा..... तुझे पुकारा
सायोनारा..... तेरा इशारा
है नहीं गवारा
तेरा किसी और का हो जाना
ना ना ना ना ना ना ना

तेरी थी यही जगा
किया तूने जो दगा
मिला ऐसा धोखा
जब अपना समझा

मैं मेरी थी आशिकी
तेरी थी दिल लगी
करके तुझ पर भरोसा
हमने पाया है धोखा

मुझको तू इतना बता
क्यों होती है सजा

सायोनारा..... तुझे पुकारा
सायोनारा..... तेरा इशारा
है नहीं गवारा
तेरा किसी और का हो जाना
ना ना ना ना ना ना ना

किसी के हो ना सकेंगे
बेवफा तुझे ही कहेंगे
कहीं भी चले जाएं
भूल ना सकेंगे

दिल मेरा टूट गया
यही होती है वफा
झूठी होती है आशिकी
सच्चा इश्क कहां

तू देख ले जरा
ऐसा इश्क है हमारा

सायोनारा..... तुझे पुकारा
सायोनारा..... तेरा इशारा
है नहीं गवारा
तेरा किसी और का हो जाना
ना ना ना ना ना ना ना

Loading comments...