क्या होगा यदि अचानक चाँद का अस्तित्व समाप्त हो जाए

11 months ago
1

सोच कर भी अजीब लगता है न! क्या होगा यदि पृथ्वी के चारों ओर घूमता चाँद अचानक से गायब हो जाए जैसे वहां था ही नहीं. कवियों के लिए तो ये बड़ी मारक स्थिति होगी क्योंकि लाखों कविताओं का आधार रहा ये खगोलीय पिण्ड लेकिन खगोलविदों के लिए भी इस विचार में कम माथापच्ची नहीं कि यदि चाँद रहे ही नहीं तो आखिर क्या होगा. आज हम और आप भी इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं.

Loading comments...