माँ सूर्या देवी मंदिर चोरगलिया || maa surya devi mandir chorgaliya

1 year ago
14

#travelvlog#TRAVELTIME#MaaSuryaDeviMandir#maadurga#maakali#maasuryadevi#chorgaliya#deepakrana#hindi#youtubevideo#tour

Maa Surya Devi Mandir
Chorgaliya, Haldwani, Nanital
मां सूर्या देवी मंदिर चोरगलिया, माता करती है चमत्कार

मां सूर्या देवी मंदिर सुन्दर वादियों और मनमोहक दृश्य उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी गोला पर चोरगलिया में चारो और जंगलों से घिरा हुआ एक पेड़ की जड़ में स्थित सूर्य देवी मंदिर उत्तराखंड के जंगलों के बीच में नदी के किनारे बना रहस्यमय चमत्कारी माता का मंदिर ऐसा माना जाता है की यहां देवी का वास है।
मां सूर्या देवी मंदिर बाढ़ आने पर पूरी तरह से डूब तो जाता है। लेकिन पानी कम होने पर ज्यों का त्यों रहता है मंदिर। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि ओरंजेब के समय राजस्थान से कुछ लोग ओरंगजेब की तानाशाही के कारण ओरंगजेब से बचने के लिए अपनी कुल देवी की ज्योति जला कर पहाड़ो के तरफ आए तो जब वो चोरगलिया में एक पेड़ के नीचे पहुंचे तो वह वो ज्योति बुझ गई।

तो उन लोगो ने उस देवी को वहां पर ही स्थापित कर दिया और मन्नत मांगी की हमारा सब कुछ ठीक हो गया तो हम वहा पर आयेंगे और पूजा अर्चना करेंगे और वो वहा से चले गए।
यहां से भक्तो द्वारा मांगी गई माता से मुराद पूरी होने पर भक्त माता को बकरे की बलि भी देते है। आस पास से ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूरे गांव वाले एक साथ आ कर मां सूर्या देवी की पूजा करते है। ऐसा माना जाता है की कभी कभी शेर भी माता के मंदिर में आते है और गरजते है।
हल्द्वानी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी मे गौला पार करके चोरगलिया नाम की जगह में स्थित है। मां सूर्या देवी का मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग से 5 किलोमीटर जंगल के अंदर जा कर नदी के किनारे विराजमान है माता।

Loading comments...