किसी बर्तन में पानी भरते समय पानी भरे जाने की आवाज़ बदलती क्यों रहती है

1 year ago

नल के नीचे रखी बाल्टी का अनुभव तो विश्व भर के लोगों को होगा. जब बाल्टी भरना आरम्भ होती है तो अलग ही आवाज़ आती है और जब बाल्टी भरती रहती है तो उस पानी की आवाज़ भी उसके साथ ही बदलती रहती है. यदि आपने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया है तो लीजिये हमने आपको ध्यान दिला दिया और साथ ही इस वीडियो में उसका कारण भी बता दिया.

Loading comments...