हमारे सपने रंगीन होते हैं या नहीं

1 year ago
1

अबकी बार ज़रा ध्यान दीजिएगा. पिछली रात जो सपना आपने देखा उसमे रंग थे? ध्यान नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं, अभी तो बहुत सी रातें आएँगी और बहुत से सपने देखे जायेंगे. बस आपको ध्यान रखना होगा कि आपको सपने में रंग दिखाई पड़े या नहीं और यदि दिखाई पड़े तो वो कौन से रंग थे जो आपने सपनों में देखे. इस विषय पर जितना जाने, रोचक लगेगा.

Loading comments...