एक कोमल सा बाल एक मजबूत स्टील के रेज़र को कुंद कैसे कर देता है

1 year ago
1

एक कहावत है - कहाँ राजा भोज और कहाँ गंगू तेली. यद्यपि महत्ता तो बालों की भी कम नहीं पर जब बात तेज धार वाले स्टील रेजर की आ जाए तो वो कहीं भी नहीं ठहरते. पर ज़रा रुकिए...या कहीं ठहरते हैं? ज़रा सोचिये, इतना शक्तिशाली रेजर भी कितने दिन चलता है मुश्किल से आठ-दस शेव तक. तो जब रेजर इतना शक्तिशाली होता है तो वो कौन सा कारण है कि ये इतनी पतले से बाल उसे हरा देते हैं. जानिये इस वीडियो में.

Loading comments...