ई मेल में @ प्रतीक का क्या महत्व होता है

1 year ago
1

एक कंप्यूटर के की बोर्ड पर कितने ही बटन होते हैं. किसी को भी चुना जा सकता था पर क्या आपके मन में ये विचार आया कभी कि ई मेल के पते के रूप में प्रयोग करने के लिए @ जैसा प्रतीक ही क्यों इस्तेमाल किया गया? इसके पीछे भी एक बड़ी मजेदार घटना है. आज जबकि रोज लाखों ई मेल इधर उधर भेजे जाते हैं, इस प्रतीक के जन्म और महत्व के बारे में जान लेना सचमुच मजेदार होगा आपके लिए.

Loading comments...