प्यारा बच्चा है तो नजर तो लगेगी ही, पर बचाव भी है आपके पास

1 year ago
2

नटखट, सुन्दर और मोहक बच्चे किसे अच्छे नहीं लगते. लेकिन किसी किसी को तो इतने अच्छे लग जाते हैं कि उनकी नजर ही लग जाती है. यहाँ पर हम एक बात बता दें कि ये 'नजर' हर बार बुरी हो ये आवश्यक नहीं. हो सकता है कि किसी को बच्चा इतना अच्छा लग रहा हो कि उसकी नजर बच्चे को लग जाए.
पर अगर वो बच्चा आपका है तो परेशानी हो सकती है.
इसी परेशानी को दूर करने के लिए ही तो ये वीडियो बनाया है. देखिये और स्वयं बच्चे की नजर उतारिये.

Loading comments...