काली बिल्ली अशुभ क्यों मानी जाती है

1 year ago
1

बिल्ली ने रास्ता काटा है, थोड़ी देर बाद आगे बढ़ेंगे - ऐसे वाक्य तो हमे अक्सर सुनाई देते हैं. फिर वो बिल्ली अगर रंग की काली भी थी तो मान ही लीजिये कि पक्का कुछ अशुभ होने ही वाला है. इसलिए साधारण बिल्ली ने रास्ता काटा है तो फिर भी कुछ हद तक समझौता किया जा सकता है पर काली बिल्ली के मामले में बिलकुल नहीं.काली बिल्ली को इतना अशुभ मानने की सोच कहाँ उदय हुई और कैसे फली-फूली ये जानिये इस वीडियो के द्वारा

Loading comments...