हिमस्खलन को शुरू करने वाले कारक क्या होते हैं

1 year ago
1

हिमस्खलन दरअसल पहाड़ों की ढलानों पर फिसलती हुई मृत्यु ही होती है. इसके वेग और इसकी शक्ति पानी से भी कहीं ज्यादा होती है क्योंकि पानी तो तरल होता है लेकिन इसमें तो अधिकाँश ठोस पदार्थ और पाउडर होता है. इस मलबे की शक्ति से मुकाबला करना रास्ते में आने वाले किसी अवरोध के लिए आसान नहीं होता. ये प्राकृतिक कहर किस प्रकार से आरम्भ होता है और ये कितने प्रकार का होता है यही बता रहे हैं आज हम आपको इस वीडियो में.

Loading comments...