बरसात के दिनों में खुला रखा नमक गीला क्यों हो जाता है

1 year ago
1

बरसात सभी को अच्छी लगती है पर गृहणियों को कभी कभी इस बरसात से थोड़ी परेशानी रहती है. इसकी वजह है उनकी रसोई में रखा नमक जो बरसात के मौसम में गीला होना शुरू हो जाता है. इस गीले नमक का भोजन पकाने में उपयोग करना कितना कठिन है इसको एक गृहणी ही समझ सकती है. नमक में ये गीलापन आने का कारण भी जान लीजिये और ये भी कि इससे बचा कैसे जा सकता है.

Loading comments...