ब्रह्माण्ड के अधिकाँश ग्रह आकार में गोल क्यों हैं

1 year ago
2

सूरज गोल, चंदा गोल, तारे...अरे हाँ, भाई हैं, तारे दिखाई कैसे भी पड़ें, होते गोल ही हैं. आखिरकार इस ब्रह्माण्ड को गोल आकार इतना पसंद क्यों है? दूरबीन से ली गयी तस्वीरें देख कर तो लगता है कि बहुत सी रचनाएं जो ग्रहों और अन्य गैसों आदि से मिल कर बनी हैं गेंद जैसी गोल न सही, वृत्ताकार तो हैं ही. ब्रह्माण्ड के इस गोले का गोलमाल जानते हैं आज इस वीडियो के द्वारा.

Loading comments...