रतन टाटा को असली खुशी मिली ? RATAN TATA Facts in Hindi #shorts #factsinhindi #amazingfacts #tata

1 year ago
3

वाडिया साराश हिंदी में।

एक इंटरव्यू में रतन टाटा से पूछा गया की इतना पैसा कमा कर क्या वो खुश है ? तो उन्होंने कहा की सच्ची ख़ुशी पाने के लिए 4 पड़ाव पार करने पड़े।

पहले मुझे लगता था की जब मैं पैसे कमाने लग जाऊंगा तो खुश हो जाऊंगा। पैसा भी कमा लिया, पर खुशी नहीं आयी। फिर महंगी चीज़े इकट्ठा करने लगा। पर मुझे जल्दी ही ये भी समझ में आ गया, की कीमती चीज़ो की चमक जायदा देर तक नहीं रहती।

तीसरा पड़ाव तब आया जब मुझे भारत और अफ्रीका का 95% आयल ट्रांसपोरशन का कॉन्ट्रैक्ट मिला। एशिया के सबसे बड़े स्टील कारखाने का मैं मालिक बना, पर खुशी तब भी नहीं मिली। फिर आया चौथा पड़ाव

एक दोस्त ने मुझे 300 व्हील चेयर्स खरीदने को कहाँ। वो मुझे ज़िद कर के अनाथाश्रम में अपने साथ ले गया और मेरे हातो से चेयर डिस्ट्रीब्यूट करवाई।

तभी एक बचे ने मेरे पैर पकड़ लिए, मैंने उसे पूछा की बेटा क्या तुम्हे कुछ और चाहिए।

तो बचे ने कहा की नही में आपका चेहरा याद करना चाहता हूँ की जब हम स्वर्ग में फिर से मिले तो आपको एक बार फिर धयवाद दे सकू।

ऐसे महान लोग है हमारे देश में ये सोच कर सीना गर्व से चौड़ा हो

Loading comments...