संपत्ति नहीं बना पा रहे? प्रयोग करें ये यंत्र जो आपको प्लाट या मकान खरीदने में समर्थ बनाएगा

1 year ago
3

कभी कभी हमें लगता है कि हम कोई सम्पत्ति खरीदने ही वाले हैं. किन्तु तभी कोई और खर्च निकल आता है या फिर बेचने वाले का सौदा किसी और से पट जाता है और हमारा सपना अधूरा ही रह जाती है.
ऐसी स्थिति में ये यंत्र आपके लिए सचमुच काम का सिद्ध होगा. प्रयोग करके देखें.
विधि-
इन दिए गए दोनों यंत्रों में से कोई एक सफ़ेद कागज़ या भोजपत्र पर अष्टगंध, केसर के घोल या सिन्दूर की स्याही से तैयार करें. पूजा करें, साथ ही प्राण प्रतिष्ठा भी कर लें और फिर इसे पूजा के स्थान पर रख कर दोबारा पूजा करें. साथ ही भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करके उनसे मकान देनें की विनती करें. आठवें दिन इस यंत्र को किसी पवित्र नदी में बहा दें. बहाने के अगले दिन फिर ये यंत्र बना कर साधना करें और ग्यारह बार इस करें.(कामना न पूरी होने पर दो-चार बार और करें)

Loading comments...