थर्मामीटर में प्रयोग किये जाने के लिए पारा mercury ही सर्वोत्तम क्यों होता है

1 year ago
2

कितने ही प्रकार के तरल और रसायन हैं इस संसार में. थर्मामीटर में उनमे से किसी का प्रयोग किया जा सकता था. चलिए जब थर्मामीटर का आविष्कार हुआ तो पारा ही उपयुक्त पाया गया लेकिन उसके इतने वर्ष बाद आज भी उसका कोई विकल्प नहीं ढूंढ पाए हम तो इसका मतलब ये है कि पारे में अवश्य ही वो सारी खूबियाँ हैं जो उसे थर्मामीटर के लिए सबसे अच्छा तरल बनाती हैं. आइये आज प्रकाश डालते हैं पारे की उन सभी खूबियों पर जो उसे थर्मामीटर में प्रयोग किये जाने के लिए सबसे बेहतर बनाती हैं

Loading comments...