परोपकार तब तक "जब तक दूसरों को फायदा हो और खुद का नुकसान ना हो .#motivation

1 year ago
1

परोपकार तब तक "जब तक दूसरों को फायदा हो और खुद का नुकसान ना हो ,"
स्वार्थ वहां तक " जहां तक खुद को फायदा हो ,  और दूसरों को नुकसान ना हो...
जैसे-जैसे कलयुग आएगा इंसान मतलबी होता जाएगा ," क्योंकि "
जरूरत के समय आपके पैर पकड़ेगा, और जरूरत नहीं रहेगी , तो पहचानेगा भी नहीं.सनेह , अनकहे शब्दों का वह संसार होता है ," जिसे "सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

Loading comments...