Premium Only Content
"बाइबल क्या कहती है?" शृंखला - विषय: पूर्वनियति, भाग 31: जॉन 13 (Hindi)
अंत समय मोक्ष. 👉 https://www.youtube.com/@biblereadingfellowship पर सदस्यता लें और हमारे नवीनतम बाइबिल पढ़ने के वीडियो और पूजा गीतों पर सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सदस्यता बटन के बगल में घंटी आइकन दबाएं।
"मैं तुम सब के विषय में नहीं कहता; मैं जानता हूं कि मैं ने किसे चुन लिया है; परन्तु इसलिये कि पवित्र शास्त्र का वचन पूरा हो, कि जो मेरे साथ रोटी खाता है, उस ने मेरे विरूद्ध अपनी एड़ी उठाई है।"
यूहन्ना 13:18
मैथ्यू 11:28-30 में यीशु कहते हैं:
"हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ, और मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो, और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं हृदय में नम्र और नम्र हूं: और तुम अपनी आत्मा में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज है, और मेरा बोझ हल्का है।”
और भजन 34:18 में:
"यहोवा टूटे मनवालोंके समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।"
יהוה को एक मौका देने के बारे में क्या ख्याल है? यीशु के साथ चलो और अपनी सारी परेशानियाँ और दिल का दर्द उसे सौंप दो। उसे अपने मार्ग का नेतृत्व करने दें और अपने जीवन में उसके वादों को पूरा होते देखें।
जॉन 13:
1 फसह के पर्ब्ब से पहिले, जब यीशु ने जान लिया, कि मेरी वह घड़ी आ पहुंची है, कि इस जगत को छोड़कर पिता के पास जाऊं, तो उस ने अपने जो जगत में थे, उन से प्रेम रखा, और अन्त तक प्रेम रखा।
2 और जब भोजन समाप्त हुआ, तब शैतान ने शमौन इस्करियोती नाम यहूदा के पुत्र के मन में यह डाला, कि उसे पकड़वाए;
3 यीशु ने यह जानकर कि पिता ने सब कुछ मेरे हाथ में कर दिया है, और मैं परमेश्वर की ओर से आया हूं, और परमेश्वर के पास गया;
4 वह भोजन के बाद उठा, और अपने वस्त्र उतार फेंके; और एक तौलिया लिया, और अपनी कमर कस ली।
5 इसके बाद उस ने कटोरे में जल डाला, और चेलों के पांव धोने लगा, और जिस अंगोछे से वह कमर में बंधा हुआ था उस से उन्हें पोंछने लगा।
6 तब वह शमौन पतरस के पास आया, और पतरस ने उस से कहा, हे प्रभु, क्या तू मेरे पांव धोता है?
7 यीशु ने उस को उत्तर दिया, मैं जो कुछ करता हूं तू नहीं जानता; परन्तु तुम्हें इसके बाद पता चलेगा।
8 पतरस ने उस से कहा, तू मेरे पांव कभी न धोना। यीशु ने उस को उत्तर दिया, यदि मैं तुझे न धोऊं, तो मेरे साथ तेरा कुछ भाग नहीं।
9 शमौन पतरस ने उस से कहा, हे प्रभु, न केवल मेरे पांव, वरन मेरे हाथ और मेरा सिर भी।
10 यीशु ने उस से कहा, जो धो लिया जाता है, उसे पांव धोने के सिवा कुछ और प्रयोजन नहीं, परन्तु वह सब प्रकार से शुद्ध है; और तुम तो शुद्ध हो, परन्तु सब नहीं।
11 क्योंकि वह जानता था, कि कौन उसे पकड़वाएगा; इसलिथे उस ने कहा, तुम सब शुद्ध नहीं हो।
12 तब उस ने उनके पांव धोए, और अपने वस्त्र पहिनकर फिर बैठा, और उन से कहा, क्या तुम जानते हो, मैं ने तुम्हारे साथ क्या किया है?
13 तुम मुझे स्वामी और प्रभु कहते हो: और भला भी कहते हो; क्योंकि मैं वैसा ही हूं।
14 सो यदि मैं ने, जो तेरा प्रभु और स्वामी है, तेरे पांव धोए हैं; तुम्हें भी एक दूसरे के पैर धोने चाहिए।
15 क्योंकि मैं ने तुम्हें एक आदर्श दिया है, कि जैसा मैं ने तुम्हारे साथ किया है, वैसा ही तुम भी करो।
16 मैं तुम से सच सच कहता हूं, दास अपने स्वामी से बड़ा नहीं; न ही जो भेजा गया है वह अपने भेजने वाले से बड़ा है।
17 यदि तुम ये बातें जानते हो, और उन पर चलो, तो धन्य हो।
18 मैं तुम सब के विषय में नहीं कहता, मैं जानता हूं कि मैं ने किसे चुन लिया है; परन्तु इसलिये कि पवित्र शास्त्र का वचन पूरा हो, कि जो मेरे साय रोटी खाता है, उस ने मेरे विरूद्ध अपनी एड़ी उठाई है।
19 अब मैं तुम से उसके आने से पहिले कहता हूं, कि जब वह हो जाए, तो तुम प्रतीति करो, कि मैं वही हूं।
20 मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि जिसे मैं भेजता हूं, वह मुझे ग्रहण करता है; और जो मुझे ग्रहण करता है, वह मेरे भेजनेवाले को ग्रहण करता है।
21 जब यीशु ने यह कहा, तब वह आत्मा में व्याकुल हुआ, और गवाही देकर कहा, मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि तुम में से एक मुझे पकड़वाएगा।
22 तब चेलों ने एक दूसरे की ओर देखकर सन्देह किया, कि वह किसके विषय में कहता है।
23 और उसके चेलों में से एक, जिस से यीशु प्रेम रखता या, वह यीशु की गोद पर टेक लगाए हुए या।
24 इसलिये शमौन पतरस ने उस से संकेत करके पूछा, कि जिस के विषय में तू ने कहा वह कौन है।
25 तब उस ने यीशु की छाती पर लेटकर उस से कहा, हे प्रभु, यह कौन है?
26 यीशु ने उत्तर दिया, वही है, जिस को मैं डुबाकर रोटी दूंगा। और उस ने साबुन डुबोकर शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती को दिया।
27 और सूप के बाद शैतान उस में समा गया। तब यीशु ने उस से कहा, जो काम तू करता है, वह शीघ्र कर।
28 परन्तु मेज़ पर बैठे हुए किसी को न मालूम हुआ, कि उस ने किस आशय से उस से यह बात कही।
29 क्योंकि यहूदा के पास थैली थी, इस कारण उन में से कितनों ने यह समझा, कि यीशु ने उस से कहा है, कि पर्ब्ब के लिये जो कुछ हमें चाहिए वह मोल ले; या, कि उसे गरीबों को कुछ देना चाहिए।
30 तब वह रोटी लेकर तुरन्त बाहर चला गया: और रात हो गई।
31 इसलिये जब वह बाहर गया, तो यीशु ने कहा, अब मनुष्य के पुत्र की महिमा हुई है, और परमेश्वर की महिमा उस में हुई है।
32 यदि उस में परमेश्वर की महिमा हुई, तो परमेश्वर भी अपने आप में उस की महिमा करेगा, और तुरन्त उसकी महिमा करेगा।
जारी.
संगीत: टॉम फेटके द्वारा "ही लव्ड मी"।
पर हमें का पालन करें:
ट्विटर: https://twitter.com/BibleReadingFe1
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/biblereadingfellowship/
सत्य सामाजिक: https://truthsocial.com/@BibleReadingFellowship
यशायाह 55:11:
"ऐसा ही मेरा वचन होगा जो मेरे मुंह से निकलता है; वह मेरे पास व्यर्थ न लौटेगा, परन्तु जो मैं चाहता हूं वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसे भेजा है उसी में वह सफल होगा।"
-
4:56:18
Sgt Wilky Plays
10 hours agoTesting New setup and Chillin
67.1K4 -
53:37
barstoolsports
16 hours agoOne Text Changes The Game | Surviving Barstool S4 Ep13
84.3K7 -
3:14:48
Laura Loomer
9 hours agoEP93: Senate Grills Trump Admin Nominees As Inauguration Approaches
43.8K24 -
1:29:23
Kim Iversen
11 hours agoTrump TURNS On Netanyahu! Forces Israel To END THE WAR And Stop The Bloodshed
67.4K167 -
1:50:24
Danny Polishchuk
13 hours agoThe Funniest Call In Show On Earth - Live From New York City's Best Comedy Club
87.7K9 -
1:03:22
Man in America
16 hours ago🚨 RED ALERT! SmartLA 2028, C40 Cities, CA Fires & the UN 2030 Blueprint
86.7K40 -
59:39
Flyover Conservatives
1 day agoLeft for Dead: The Dark Secrets Behind Clinical Trials Exposed - Brianne Dressen, React19 | FOC Show
62.2K1 -
5:28:19
Wahzdee
16 hours agoAm I Too Old to Keep Up? New Game? 🤔🎮 - Warzone/Kompete Days! S1E13
71.6K4 -
1:08:07
Josh Pate's College Football Show
11 hours ago $2.22 earnedNational Title Prediction | Clemson’s Big Moves | CFB’s Golden Age | USC Childhood Hatred
44.7K -
1:00:57
The StoneZONE with Roger Stone
10 hours agoShould Trump Pardon Corrupt Mayor Eric Adams? | The StoneZONE w/ Roger Stone
38.2K11