Premium Only Content

"बाइबल क्या कहती है?" शृंखला - विषय: पूर्वनियति, भाग 33: निर्गमन 9 (Hindi)
अंत समय मोक्ष. 👉 https://www.youtube.com/@biblereadingfellowship पर सदस्यता लें और हमारे नवीनतम बाइबिल रीडिंग वीडियो और ईसाई गीतों पर सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सदस्यता बटन के बगल में घंटी आइकन दबाएं।
"और मैं ने इसी काम के लिये तुझे इसलिये खड़ा किया, कि तुझ में अपनी शक्ति दिखाऊं, और मेरा नाम सारी पृय्वी पर प्रचारित हो।"
निर्गमन 9:16
मत्ती 11:28-30 में यीशु कहते हैं:
"हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ, और मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो, और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं हृदय में नम्र और नम्र हूं: और तुम अपनी आत्मा में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज है, और मेरा बोझ हल्का है।”
और भजन 34:18 में:
"प्रभु टूटे मन वालों के निकट रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।"
भगवान को एक मौका देने के बारे में क्या ख्याल है? प्रभु के साथ चलें और अपनी सभी परेशानियां और दिल का दर्द उसे समर्पित कर दें। उसे अपने मार्ग का नेतृत्व करने दें और उसके वादों को अपने जीवन में सच होते देखें।
निर्गमन 9:
1 तब यहोवा ने मूसा से कहा, फिरौन के पास जाकर उस से कह, इब्रियोंका परमेश्वर यहोवा यों कहता है, कि मेरी प्रजा को जाने दे, कि वे मेरी उपासना करें।
2 क्योंकि यदि तू उन्हें जाने न दे, और रोके रखे,
3 देख, यहोवा का हाथ तेरे पशुओं पर जो मैदान में हैं, अर्यात् घोड़ों, गदहों, ऊँटों, बैलों, और भेड़-बकरियों पर है; वहां बड़ी भारी मार पड़ेगी।
4 और यहोवा इस्राएल के पशुओंऔर मिस्र के पशुओंके बीच अलग करेगा; और इस्राएलियोंमें से किसी को भी न मरना पड़ेगा।
5 और यहोवा ने यह कहकर एक समय ठहराया, कि कल यहोवा इस देश में यह काम करेगा।
6 और दूसरे दिन यहोवा ने वैसा ही किया, और मिस्र के सब पशु मर गए; परन्तु इस्राएलियोंके पशुओं में से एक भी न मरा।
7 तब फिरौन ने बुलवा भेजा, और क्या देखा, कि इस्राएलियोंके पशुओं में से एक भी नहीं मरा। और फ़िरौन का मन कठोर हो गया, और उस ने लोगों को जाने न दिया।
8 और यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, भट्ठी की एक एक मुट्ठी राख ले लो, और मूसा उसे फिरौन के साम्हने आकाश की ओर फैला दे।
9 और वह सारे मिस्र देश में छोटी धूल बन जाएगी, और सारे मिस्र देश में मनुष्य और पशु दोनों के शरीर में फोड़े और दाने निकल आएंगे।
10 और वे भट्टी की राख लेकर फिरौन के साम्हने खड़े हुए; और मूसा ने उसे आकाश की ओर छिड़क दिया; और वह फोड़े होकर मनुष्य और पशु दोनों पर फोड़े बन गए।
11 और ज्योतिषी फोड़ोंके कारण मूसा के साम्हने ठहर न सके; क्योंकि जादूगरों और सब मिस्रियोंपर फोड़ा निकला हुआ था।
12 और यहोवा ने फिरौन का मन कठोर कर दिया, और उस ने उनकी न सुनी; जैसा यहोवा ने मूसा से कहा था।
13 और यहोवा ने मूसा से कहा, बिहान को सबेरे उठकर फिरौन के साम्हने खड़ा होना, और उस से कहना, इब्रियोंका परमेश्वर यहोवा यों कहता है, मेरी प्रजा को जाने दे, कि वे मेरी उपासना करें।
14 क्योंकि इस समय मैं तेरे और तेरे कर्मचारियोंऔर तेरी प्रजा पर सब प्रकार की विपत्तियां डालूंगा; जिससे तू जान ले कि सारी पृय्वी पर मेरे तुल्य कोई नहीं है।
15 क्योंकि अब मैं अपना हाथ बढ़ाकर तुझे और तेरी प्रजा को मरी से मारूंगा; और तू पृय्वी पर से नाश किया जाएगा।
16 और मैं ने इसी काम से तुझे इसलिये उठाया, कि तुझ में अपनी शक्ति प्रगट करूं; और मेरे नाम का प्रचार सारी पृय्वी पर किया जाए।
17 क्या तू अब भी मेरी प्रजा पर बड़ाई करता है, और उन्हें जाने नहीं देता?
18 देख, कल इसी समय मैं ऐसे भारी ओले बरसाऊंगा, जितने मिस्र की नींव पड़ने से लेकर अब तक कभी नहीं गिरे।
19 इसलिये अब भेजो, और अपने पशुओं को वरन अपना सब कुछ जो मैदान में हो, इकट्ठा कर लो; क्योंकि जो मनुष्य वा पशु मैदान में पाए जाएं और घर न पहुंचाए जाएं उन पर ओले गिरेंगे, और वे मर जाएंगे।
20 फिरौन के कर्मचारियोंमें से जो यहोवा के वचन का भय मानता या, उस ने अपके कर्मचारियोंऔर पशुओंसमेत घरोंमें भगाया;
21 और जिस ने यहोवा का वचन न माना, उस ने अपके सेवकोंऔर पशुओंको मैदान में छोड़ दिया।
22 और यहोवा ने मूसा से कहा, अपना हाथ आकाश की ओर बढ़ा, कि सारे मिस्र देश में क्या मनुष्य, क्या पशु, क्या मैदान की सब उपज पर ओले पड़ें।
जारी.
संगीत: टॉम फेटके द्वारा "ही लव्ड मी"।
पर हमें का पालन करें:
ट्विटर: https://twitter.com/BibleReadingFe1
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/biblereadingfellowship/
सत्य सामाजिक: https://truthsocial.com/@BibleReadingFellowship
यशायाह 55:11:
"ऐसा ही मेरा वचन होगा जो मेरे मुंह से निकलता है; वह मेरे पास व्यर्थ न लौटेगा, परन्तु जो मैं चाहता हूं वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसे भेजा है उसी में वह सफल होगा।"
-
13:48
T-SPLY
7 hours agoEL SALVADOR TRIP FLOPS: Senator Slammed Hard!
62.5K51 -
LIVE
Sgt Wilky Plays
3 hours agoFriday Firefight Fortnite
113 watching -
34:24
BonginoReport
5 hours agoVaccine Victim Speaks Out As Her Bones DIE off - Nightly Scroll w/ Hayley Caronia (Ep.30)
70.2K102 -
LIVE
The UC Zone
2 hours ago🔴LIVE - ESCAPE FROM TARKOV - BACK WITH THE SQUAD P2
48 watching -
1:38:21
vivafrei
6 hours agoDemocrats Defend the INDEFENSIBLE! Canada Looks Like it is FOOKED! Florida Shooter Latest & MORE!
112K78 -
28:45
Stephen Gardner
5 hours ago🔴TRUMP CURSE: Letitia James PANICS as ALL Documents made public!
64.2K86 -
52:18
LFA TV
9 hours agoThe Deadly Disease of Forgetting History | TRUMPET DAILY 4.18.25 7PM
14.5K1 -
DVR
Quite Frankly
9 hours ago"Autism Uproar, Dartmouth Scars, Good Friday Thoughts" ft. J Gulinello 4/18/25
13.5K1 -
1:30:55
2 MIKES LIVE
3 hours ago2 MIKES LIVE #207 with Bill Spadea, Candidate for Governor of NJ!
9.67K -
3:34:36
Barry Cunningham
10 hours agoPRESIDENT TRUMP AND EL SALVADOR PRESIDENT NAYIB BUKELE PUT THE DEMOCRATS IN CHECKMATE!
93.6K21