अमरीका का भारत पर गंभीर आरोप | US' serious allegations against India

1 year ago
11

कनाडा के बाद अब अमरीका ने भारत पर आरोप लगाया है। दो महीने के भीतर भारत पर दूसरी बार इस तरह के आरोप लग रहे हैं कि उसने दूसरे देश के नागरिक की हत्या का प्रयास किया है। अमरीका भारत का मित्र देश है। उसकी एजेंसियों की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि उसके नागरिक की हत्या का प्रयास किया गया। फाइनेंशियल टाइम्स की इस खबर ने भारत को एक विचित्र स्थिति में डाल दिया है। दो महीना पहले जब कनाडा के प्रधानंमत्री ने इस तरह के आरोप लगाए थे तब भारत ने ज़ोर शोर से खंडन किया था बल्कि दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते तक बिगड़ गए। दूतावासों से अधिकारी बुला लिए गए और वीज़ा पर रोक लगने की खबरें आ गई थीं। इन कदम से भारत तो यही बताना चाह रहा था कि वह ऐसा देश नहीं है। इस तरह के काम नहीं करता है कि दूसरे देश में जाकर उसके नागरिक की हत्या करवाए। लेकिन अब तो अमरीका से ऐसी खबर आ गई है। यह खबर इसलिए गंभीर है क्योंकि इससे कनाडा को दिए गए जवाबों पर संदेह गहराता है और पानी फिर जाता है।एक देश के रूप में भारत कभी स्वीकार नहीं करना चाहेगा कि उसके तंत्र का कोई भी हिस्सा दूसरे देश की ज़मीन पर हत्याओं को अंजाम देता है, लेकिन दो दो देशों के आरोपों के बाद भारत के लिए ज़रूरी हो जाता है कि वह इन मामलों में ठोस कदम उठाए और जवाब भी दे।

Loading comments...