पंखुड़ी गुलाब की (पूरा उपन्यास)

1 year ago
5

"पंखुड़ी गुलाब की (सुन्दर उपन्यास)" नाम की इस पुस्तक में राजा शर्मा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जा रहे हैं। वो दुनिया है भारत से अमरीका गयी मोहिनी और अमेरिका में ही पलकर बड़े हुए सिद्धार्थ की। इस उपन्यास में बहुत ही सरल और सजीव ढंग से उनके जीवन के उतार चढ़ावों को प्रदर्शित किया गया है। कहानी के किसी ना किसी मोड़ पर आपको ऐसा लगने लगेगा जैसे के आप उन दोनों को पहले से ही जानते हैं और आप भी उनकी कहानी का एक हिस्सा हैं।

Loading comments...