लक्ष्मी, अबके धन मत देना (शुभ दीपावली)

1 year ago
5

Copyright@2023 Raja Sharma Sir

लक्ष्मी, अबके धन मत देना धन ने कष्ट बढ़ाये
इसको बढ़ाने के चक्कर में अपने हुए पराये

तुझको डिजिटल करके अब नए खेल रचाये
नेता को बांड मिले हैं गरीब मुट्ठी दाना खाये

छोटा सा क़र्ज़ किसान को मौत तक ले जाये
अरबों चोर के मित्र सेठ विदेश को उड़ जाये

तू अब कुर्सी की साथी है पाप का साथ निभाए
बूढा बाप आज भी देखो दर दर ठोकर खाये

तू पापिन हो गयी है इतनी दुष्टों की झोली आये
तेरी कमी के कारण ही डोली भी वापिस जाए

तेरे यारों के बच्चे तो होवार्ड ऑक्सफ़ोर्ड जाएँ
सरकारी स्कूलों में बच्चे बस नमक रोटी खाएं

पांच साल में नेता फिर हाथ जोड़कर आ जाएँ
तुझे लुटाकर गरीबों पर फिर सारे वोट ले जाएँ

सभी हमाम में नंगे हैं सभी दल मिलकर खाएं
फिर पक्ष विपक्ष दोनों एकदूजे पर दोष लगाएं

मैं देवी मानकर करता हूँ पूरे मन से पूजा तेरी
बस सुख शांति देना और ना कोई इच्छा मेरी
बस देना इतना कभी कोई ना भूखा रह जाए
लोभ मोह से दूर रख मन कभी भटक ना जाए

Loading comments...