रेल की पटरियों के बीच में थोड़ी थोड़ी दूर पर खाली जगह क्यों छोड़ी जाती है

1 year ago
1

रेल में चलते हुए आवाज आती है - 'ढक'...'ढक-ढक ' . ये आवाजों लगातार आती रहती हैं. इन आवाजों के आने का कारण है रेल की पटरियों के बीच में रहने वाला खाली स्थान. जब इसके ऊपर से पहिया गुजरता है तो आवाज करता है. ये खाली स्थान इतना बड़ा भी नहीं होता कि रेलगाड़ी पटरी से उतर जाए पर ये होता क्यों है ये जानिये इस वीडियो में.

Loading comments...