*करवाचौथ के शुभ अवसर पर श्री महाराज जी द्वारा बधाई संदेश🙏*

10 months ago
4

*करवाचौथ की बधाई मंगल कामनाएं एवं शुभकामनाएं*
परम पूज्यश्री डॉ विश्वामित्र जी महाराजश्री के मुखारविंद से

*मेरे आत्मा रूपी मंदिर में आ जाओ मेरे राम जी*
*मेरे आत्मा रूपी मंदिर में आ जाओ मेरे राम जी*

*आ जाओ मेरे राम जी*
*आ जाओ मेरे राम जी*

*आज करवाचौथ है। इस माँगलिक पर्व पर केवल देवियों को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी बधाई देता हूँ ।*

आज का त्योहार परस्पर स्नेह का त्योहार है । जो पत्नियाँ यह व्रत रखे हुए हैं वे मानो अपने पतियों से कह रही हों कि आप सुस्वस्थ रहें , आप सुखी हों , आप समृद्ध हों ,इसके लिए यदि मुझे भूखे व प्यासे भी रहना पड़े तो मैं तैयार हूँ । वे आज के दिन यह कर के दिखाती हैं । मानो कह रही हों कि हम हर त्याग के लिए तैयार हैं । बहुत बडी बात है यह । शुभ कामनाएँ । जिस भाव से आप यह व्रत रख रही हैं परमेश्वर वह साकार बनाएँ , वास्तविकता में ऐसा हो ।

स्वामीजी महाराज भी यह व्रत कभी कभी रखा करते। किसी ने उनसे एक बार पूछा कि स्वामीजी हम तो अपने पतियों के लिए रखती हैं , आप किसके लिए रखते हैं ? स्वामी जी बोले," आप अपने प्यारे के लिए रखती हो मैं अपने प्यारों के लिए रखता हूँ । आपका तो एक है मेरे तो अनेक हैं । इसलिए हमारे लिए इस पर्व का और भी महत्व है।

बहुत टीवी के आगे नहीं बैठना, पिकचर देखने नहीं चले जाना, आज खूब जाप कीजिए, पति पर नहीं, खान पान पर नहीं, संसार पर नहीं , आज परमेश्वर पर खूब ध्यान लगाइएगा । जाप भी दिन भर खूब कीजिएगा । सात्विक विचारों की आपमें प्रमुखता रहे ।

हार्दिक शुभ कामनाएँ , मंगल कामनाएँ ।

Loading comments...