"बाइबल क्या कहती है?" शृंखला - विषय: पूर्वनियति, भाग 11: यिर्मयाह 1 (Hindi)

1 year ago
6

अंत समय मोक्ष. 👉 https://www.youtube.com/@biblereadingfellowship पर सदस्यता लें और हमारे नवीनतम बाइबिल रीडिंग वीडियो और ईसाई गीतों पर सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सदस्यता बटन के बगल में घंटी आइकन दबाएं।

"पेट में रचने से पहिले ही मैं ने तुझे जान लिया, और गर्भ से निकलने से पहिले ही मैं ने तुझे पवित्र किया, और जाति जाति के लिथे तुझे भविष्यद्वक्ता ठहराया।"
यिर्मयाह 1:5

मत्ती 11:28-30 में यीशु कहते हैं:
"हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ, और मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो, और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं हृदय में नम्र और नम्र हूं: और तुम अपनी आत्मा में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज है, और मेरा बोझ हल्का है।”

और भजन 34:18 में:
"प्रभु टूटे मन वालों के निकट रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।"

भगवान को एक मौका देने के बारे में क्या ख्याल है? प्रभु के साथ चलें और अपनी सभी परेशानियां और दिल का दर्द उसे समर्पित कर दें। उसे अपने मार्ग का नेतृत्व करने दें और अपने जीवन में उसके वादों को पूरा होते देखें।

यिर्मयाह 1:
1 हिल्किय्याह के पुत्र यिर्मयाह के जो याजक बिन्यामीन देश के अनातोत में थे, उनके ये वचन हैं:

2 आमोन के पुत्र यहूदा के राजा योशिय्याह के दिनों में, उसके राज्य के तेरहवें वर्ष में यहोवा का वचन उसके पास पहुंचा।

3 यहूदा के राजा योशिय्याह के पुत्र यहोयाकीम के दिनों में भी ऐसा हुआ, और योशिय्याह के पुत्र यहूदा के राजा सिदकिय्याह के राज्य के ग्यारहवें वर्ष के अन्त तक, और पांचवें महीने में यरूशलेम को बन्धुआ करके ले जाने लगा।

4 तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा,

5 पेट में रचने से पहिले ही मैं ने तुझे जान लिया; और गर्भ से निकलने से पहिले मैं ने तुझे पवित्र किया, और जाति जाति के लिये भविष्यद्वक्ता ठहराया।

6 तब मैं ने कहा, हाय, हे प्रभु यहोवा! देख, मैं बोल नहीं सकता, क्योंकि मैं बालक हूं।

7 परन्तु यहोवा ने मुझ से कहा, मत कह, मैं बालक हूं; क्योंकि जिन सभोंको मैं तुझे भेजूंगा उन सभों के पास तू जाएगा, और जो कुछ मैं तुझे आज्ञा दूं वही तू कहना।

8 उनके मुख को देखकर मत डर; क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे संग हूं, यहोवा की यही वाणी है।

9 तब यहोवा ने अपना हाथ बढ़ाकर मेरे मुंह को छुआ। और यहोवा ने मुझ से कहा, सुन, मैं ने अपके वचन तेरे मुंह में डाल दिए हैं।

10 देख, मैं ने आज तुझे जाति जाति और राज्य राज्य पर अधिक्कारनेी ठहराया है, कि उखाड़ डालो, और उखाड़ डालो, और नाश कर डालो, और ढा दो, और बनाओ, और रोपो।

11 फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा, हे यिर्मयाह, तुझे क्या दिखाई पड़ता है? और मैंने कहा, मुझे बादाम के पेड़ की एक छड़ी दिखाई देती है।

12 तब यहोवा ने मुझ से कहा, तू ने भली भाँति देखा है; क्योंकि मैं अपके वचन को पूरा करने में फुर्ती करूंगा।

13 और यहोवा का यह वचन दूसरी बार मेरे पास पहुंचा, तू क्या देखता है? और मैं ने कहा, मुझे उबलने का एक बर्तन दिखाई देता है; और उसका मुख उत्तर की ओर है।

14 तब यहोवा ने मुझ से कहा, इस देश के सब निवासियोंपर उत्तर दिशा से विपत्ति आएगी।

15 क्योंकि देखो, मैं उत्तर के राज्योंके सब कुलोंको बुलाऊंगा, यहोवा की यही वाणी है; और वे आकर यरूशलेम के फाटकोंके साम्हने, और उसके चारों ओर की शहरपनाह, और यहूदा के सब नगरोंके साम्हने अपना अपना सिंहासन रखेंगे।

16 और मैं उनकी सारी दुष्टता के विषय में उनको दण्ड सुनाऊंगा, जिन्होंने मुझे त्यागकर पराये देवताओं के लिये धूप जलाया, और अपने हाथ की बनाई हुई वस्तुओं को दण्डवत् किया है।

17 इसलिये तू अपनी कमर बान्ध, और उठ, और जो कुछ मैं तुझे आज्ञा दूं वह उन से कह;

18 क्योंकि देख, मैं ने आज तेरे लिये सारे देश के विरूद्ध, और यहूदा के राजाओं, हाकिमों, याजकों, और साधारण लोगोंके विरूद्ध एक दृढ़ नगर, और लोहे का खम्भा, और पीतल की शहरपनाह बनाई है। भूमि।

19 और वे तुझ से लड़ेंगे; परन्तु वे तुझ पर प्रबल न होंगे; क्योंकि मैं तुझे छुड़ाने के लिये तेरे संग हूं, यहोवा की यही वाणी है।

संगीत: टॉम फेटके द्वारा "ही लव्ड मी"।

पर हमें का पालन करें:
ट्विटर: https://twitter.com/BibleReadingFe1
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/biblereadingfellowship/
सत्य सामाजिक: https://truthsocial.com/@BibleReadingFellowship

यशायाह 55:11:
"ऐसा ही मेरा वचन होगा जो मेरे मुंह से निकलता है; वह मेरे पास व्यर्थ न लौटेगा, परन्तु जो मैं चाहता हूं वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसे भेजा है उसी में वह सफल होगा।"

Loading comments...