खालड़ा के हनुमान जी- जीवंत और विशाल प्रतिमा(मनचाही मुराद पूरी होती है इनके दर पर आने से)

1 year ago
7

ये मंदिर अब पूर्ण हो चुका है. नए वीडियो के लिए इसे देखें-
https://youtu.be/lPm87LxMflc
रेवाड़ी से करीब १०० किलोमीटर दूर स्थित नारनौल शहर अपने आप में शहर और कसबे का मिलाजुला रूप है. यहीं पर हनुमान जी की अति विशाल प्रतिमा के साथ एक मंदिर है जिसका नाम है 'खालड़ा' और ये हनुमान जी कहलाते हैं -'खालड़ा के हनुमान'. इनकी मान्यता बहुत है. लोग कहते हैं कि इनके ध्यान मात्र से कष्ट दूर हो जाते हैं.
तो हमने सोचा क्यों न हम आपको इनके दर्शन करवा दें. जब हम यहाँ गए थे तो ये मंदिर निर्माणाधीन था लेकिन अब ये बन कर तैयार हो चुका है और अबकी बार हम वहाँ गए तो आपके लिए और बेहतर रिपोर्ट जरूर लायेंगे, ये मेरा वादा है.

Loading comments...