पेड़ पौधों में फूल खिलने की क्या वजह होती है

1 year ago
2

पेड़-पौधों में खिलने वाले फूल उनकी जान होते हैं. कहा जाता है जब पेड़ हँसते हैं तो फूल खिलते हैं. मनुष्यों में 'फूल जैसा चेहरा' 'उसके हंसने पर फूल झड़ते हैं' जैसे उदाहरण दिए जाते हैं. फूलों की खुशबु के भी उदाहरण होते हैं पर यहाँ हम आपको फूलों के बारे में ही बताने वाले हैं. इनके खिलने के पीछे की कहानी भी काफी रोचक है.

Loading comments...