बालों में जूं का जन्म कैसे होता है_ _ Life cycle of Lice

1 year ago
5

जूं एक ऐसा शब्द है जिसके सामने आते ही कई लोगों के सिर में तो खुजली ही शुरू हो जाती है. वैसे यह होना लाजमी भी है क्योंकि जब किसी व्यक्ति के सिर में जूं अपना डेरा जमा लेती है तो उसे खुजली होना तो आम बात है. आप अक्सर ही ऐसे व्यक्तियों को किसी भी जगह सिर खुजलाते देख सकते हैं. हालाँकि लोगों के बालों में जूं का होना एक आम समस्या है. लेकिन जूं का होना भी अच्छा नहीं है. यदि समय पर जूं का इलाज नहीं किया जाता तो कई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि पूरा सिर ही जूं का अड्डा बन जाता है.

Loading comments...