सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन की नवनिर्मित बिल्डिंग से ईंट गिरने से महिला घायल हुई

1 year ago
36

अमरपाटन - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन की नवनिर्मित बिल्डिंग से ईंट गिरने से महिला घायल हुई हैं , दरअसल महिला वाटरकूलर से पानी भर रही थी इसी दौरान बिल्डिंग निर्माण कार्य ले दौरान महिला के ऊपर ईंट गिर गई जिससे महिला गंभीर घायल रूप से घायल हुए हैं , ईंट गिरने से महिला के सर पर गंभीर चोट आई हैं , फिलहालमहिला को ईलाज के लिये CHC लाया गया था जहाँ ईलाज बाद महिला गंभीर हालत में CHC से मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर की गई हैं जहाँ महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं , ये घटना जब तक हुई जब CHC में लगे वाटर कूलर से महिला पानी भर रही थी तभी रामकली गुप्ता निवासी ग्राम ओबरी के ऊपर सर पर भारी भरकम ईंट गिर गई , फिलहाल घटना के बाद परिजन अमरपाटन थाने पहुंचे थे जहाँ घटना की एफआईआर दर्ज करवाई हैं वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

Loading comments...