To Become success and learn things quickly

1 year ago
1

ॐ सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ।।

भावार्थ :
आशीर्वाद देने और इच्छाओं को पूरा करने
वाली देवी सरस्वती को नमन करता हूं। मैं
अपनी शिक्षा शुरू करने जा रहा हूं इसलिए
मुझे ज्ञान और बुद्धिमत्ता की आवश्यकता है,
कृपा करके मुझे इसका आशीर्वाद दीजिए।

लाभ
1. कवियों, लेखकों और सार्वजनिक कलाकारों को
सरस्वती विद्या मंत्र जप करने से सफलता के नए
शिखर पर पहुंचने में मदद मिलती है।
2. इस मंत्र के जाप करने से बुद्धि का विकास होगा
और अध्ययन के दौरान ध्यान केंद्रित करने में आप
को मदद मिलेगी।
3. पूर्ण श्रद्धा से सरस्वती विद्या मंत्र का उच्चारण
करने से छात्रों की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प
को बढ़ाने में मदद मिलती है।।

Loading comments...