Dilwara ❤️❤️ panjabi song

1 year ago
5

यात्रा बड़ी अच्छी चीज है। यह लोगों को विश्व के दुसरे भाग के लोगों के संपर्क में आने में सहायता प्रदान करती है। उनके आचार-विचार एवं रहन-सहन के ढंग का अध्ययन करने का अवसर उन्हें मिलता है। यह (यात्रा) लोगों के दृष्टिकोण को विस्तृत करती है और लोगों को सहनशीलता, धैर्य, सहानुभूति एवं दान के गन सिखाती है । नियमित रूप से यात्रा करनेवाला व्यक्ति सबसे अधिक जानकारी रखनेवाला होता है। उसे किसी देश की भौगोलोक बनावट का सुन्दर ज्ञान रहता है क्योंकि वह उन वस्तुओं को अपनी आँखों से देखे हुए रहता है। यात्रा से काफी आनंद भी प्राप्त होता है। यात्री को सुन्दर दृश्य देखने का अवसर मिलता है। दूर-दूर की यात्रा करनेवाले लोग बहुत-से देशों की शिक्षा एवं व्यवसाय की पद्धति से उसकी तुलना करते है आवर सुधार लाते हैं। उन्हें काफी अनुभव हो जाता है और वे आसानी से ठगे नहीं जा सकते या कोइ उन्हें आसानी से धोखा नहीं दे सकता। वे कला एवं मूर्ति-कला की दुर्लभ कृतियों को देखते हैं और इस तरह उनकी अभिरुचि परिष्कृत हो जाती है।

Loading comments...