इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है। 🌎🌎🌎🥰

1 year ago
2

कुछ लोगों के लिए दूसरे शहर या देश की संस्कृति, वहां की लोकप्रिय और खूबसूरत जगहों को देखने, उन्हें करीब से जानने की चाहत होती है तो कोई दुनिया-भर के मशहूर ज़ायकों का लुत्फ उठाने ट्रिप पर निकल जाता है। वहीं दूसरी कुछ लोग अपने घर से बाहर निकलने से भी कतराते हैं। वैसे इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि जो जितना दुनिया देखता है वो उतना ज्यादा सीखता है। यहां हम आपको लिए लाये हैं यात्रा पर सुविचार (travel thoughts in hindi) का कलेक्शन, जिसे आप अपने बोरिंग दोस्तों को भेजकर उन्हें घूमने चलने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।

Loading comments...