श्री हनुमानचालीसा की इस चोपाई से बहुत ही सरलता से करोड़पति बन जायेंगे

1 year ago

प्रिय भक्तों की यह गुप्त चौपाई है अष्ट सिद्धि नकदी के दाता असवरुद्दीन जानकी माता अर्थात है कृपा के धाम हनुमान जी आप अष्ट सिद्धि और नव नदियों को देने वाले हैं. आपकी कृपा से निर्धन भी राजा वन जाता है. ऐसा माता जानकी का आपको वरदान है, प्रिय भक्तों. इसमें कोई संदेह नहीं यदि जो कोई भी व्यक्ति रोज़ इस चौपाई को बोलता है, उस व्यक्ति के घर में हनुमान प्रभु की कृपा से सब सुख स्वतः ही आ जाते हैं.

Loading comments...